परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने को लेकर चीन से ठोस वार्ता करेगा भारत

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि उसके विदेश मंत्री वांग यी आगामी भारत यात्रा के दौरान भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे कि हांगझोउ में जी-20 शिखर सम्मेलन और गोवा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजनों को कैसे सफल बनाया जाये तथा परस्पर लाभकारी सहयोग को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की सहमति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 8:02 PM

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि उसके विदेश मंत्री वांग यी आगामी भारत यात्रा के दौरान भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे कि हांगझोउ में जी-20 शिखर सम्मेलन और गोवा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आयोजनों को कैसे सफल बनाया जाये तथा परस्पर लाभकारी सहयोग को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की सहमति को किस प्रकार आगे ले जाया जाये. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा कि दो सबसे बड़े विकासशील देशों और उभरते हुए बाजारों के तौर पर चीन और भारत क्रमश: जी-20 हांगझोउ शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे.

गोवा में होगा आयोजन

चीन सितंबर महीने में हांगझोउ में जी 20 और भारत अक्तूबर में गोवा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री की यात्रा के एजेंडे में दोनों महत्वपूर्ण सम्मेलनों के बारे में चर्चा शीर्ष पर है ताकि सहमति बनायी जा सके और सम्मेलनों को सफल बनाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं तथा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचेंगे.

महत्वपूर्ण मसलों पर होगी बातचीत

भारतीय अधिकारियों के अनुसार वांग 12 अगस्त को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे. वह 13 अगस्त को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे और उनके मोदी से भी मुलाकात करने की संभावना है. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने तथा जैश-ए-मोम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कराने को लेकर नई दिल्ली के प्रयास में चीन के अवरोध पैदा करने को लेकर ठोस बातचीत हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version