चीन ने पाकिस्तान आतंकी हमले की निंदा की
बीजिंग : चीन ने पाकिस्तान के क्वेटा के एक अस्पताल पर हुए आतंकी हमले की आज निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और स्थिरता बरकरार रखने के इस्लामाबाद के प्रयासों में वह उसके साथ खड़ा है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि क्वेटा में हुए आतंकी हमले से […]
बीजिंग : चीन ने पाकिस्तान के क्वेटा के एक अस्पताल पर हुए आतंकी हमले की आज निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और स्थिरता बरकरार रखने के इस्लामाबाद के प्रयासों में वह उसके साथ खड़ा है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि क्वेटा में हुए आतंकी हमले से हतप्रभ और दुखी हैं. हम इसकीकड़ी निंदा करते हैं. इस हमले में मारे गये लोगों के परिवारों और घायलों के साथ हमारी पूरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि चीन हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और स्थिरता एवं लोगों की सुरक्षा के पाकिस्तान के प्रयास में उसके साथ खड़े हैं.
क्वेटा के एक अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के बाहर एकत्र हुए 200 वकीलों की भीड़ में कल एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उडा लिया था जिसमें 40 वकीलों सहित 70 लोग मारे गये और करीब 150 घायल हो गये. ये वकील अपने एक वरिष्ठ साथी की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के बाहर एकत्र हुए थे.