रियो ओलंपिक : निशानेबाजी में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, 20 वें स्थान पर रहीं हीना
रियो डि जिनेरियो : निशानेबाज हीना सिद्धू रियो ओलंपिक के महिला 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में फिर खराब प्रदर्शन करते हुए 20 वें स्थान पर रहीं. ओलंपिक खेलों से पहले हीना से काफी उम्मीदें लगायी जा रही थीं. 30 शाट के प्रीसीशन राउंड में उन्होंने 95, 95 और 96 से 300 में से 286 अंक […]
रियो डि जिनेरियो : निशानेबाज हीना सिद्धू रियो ओलंपिक के महिला 25 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में फिर खराब प्रदर्शन करते हुए 20 वें स्थान पर रहीं. ओलंपिक खेलों से पहले हीना से काफी उम्मीदें लगायी जा रही थीं. 30 शाट के प्रीसीशन राउंड में उन्होंने 95, 95 और 96 से 300 में से 286 अंक जुटाये जिससे वह अपनी पंक्ति के निचले छोर पर खिसक गयीं. रैपिड फायर वर्ग में भी यह स्थिति रही और भारतीय निशानेबाज ने 576 में से केवल 290 अंक जुटाए.
एशिया क्वालीफायर में स्वर्ण पदक जीतकर हीना ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था, वह रविवार को हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी. भारत का निशानेबाजी में ओवरआल प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कल बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदकधारी राइफल निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने किया था जो पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे. अन्य में जीतू राय से भी पदक की काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह भी अब तक चमक नहीं पाए. वह 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फ्लाप रहे थे और अब 50 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.
एक और अनुभवी खिलाड़ी 2012 लंदन खेलों के कांस्य पदकधारी विजेता गगन नारंग ने कल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह क्वालीफिकेशन में 23वें स्थान पर रहे. वह हालांकि इसकी भरपायी 50 मीटर रेंज में करने की कोशिश करेंगे जिसमें वह 12 अगस्त को राइफल प्रोन और 14 अगस्त को थ्री पोजिशन में खेलेंगे.