22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय एथलीटों का मजाक उड़ा कर फंसी लेखिका शोभा डे

नयी दिल्ली : लेखिका शोभा डे ने भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वे रियो ओलंपिक में पदक जीतने नहीं बल्कि सेल्फी खिंचवाने गये हैं. उनके बयान पर स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा सहित शीर्ष खिलाडियों ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी है. रियो ओलंपिक में तीन दिन बाद भी भारतीय खिलाड़ी […]

नयी दिल्ली : लेखिका शोभा डे ने भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वे रियो ओलंपिक में पदक जीतने नहीं बल्कि सेल्फी खिंचवाने गये हैं. उनके बयान पर स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा सहित शीर्ष खिलाडियों ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी है. रियो ओलंपिक में तीन दिन बाद भी भारतीय खिलाड़ी कोई पदक नहीं जीत पाये हैं. बिंद्रा पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गए थे.

शोभा ने ट्विटर पर भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे ओलंपिक में पदक जीतने के लिए नहीं बल्कि सेल्फी लेने के लिए गए हैं.शोभा ने ट्वीट किया, ‘‘ओलंपिक में टीम इंडिया का लक्ष्य: रियो जाओ. सेल्फी लो. खाली हाथ वापस आओ. पैसे और मौकों की बर्बादी.” उनके इस बयान पर कई शीर्ष खिलाडियों ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी है.
भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘‘शोभा डे, यह थोड़ा अनुचित है. आपको अपने खिलाडियों पर गर्व होना चाहिए जो पूरी दुनिया के खिलाफ मानवीय श्रेष्ठता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.”
बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूक गए जब वह कांस्य पदक के प्ले आफ में पिछड़ने के बाद चौथे स्थान पर रहे। पुरुष हाकी टीम को भी कल जर्मनी के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. महिला हॉकी टीम भी ग्रेट ब्रिटेन से 3-0 से हार गई जबकि तीरंदाज लक्ष्मीरानी मांझी भी व्यक्तिगत एलीमिनेशन के पहले दौर में बाहर हो गई.
महिला युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शायद तब चीजों में बदलाव हो जब आपके जैसे लोगों के रवैये में बदलाव आए.” टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने कहा, ‘‘क्या आपको नहीं लगता कि हमारे खिलाडियों की कड़ी मेहनत के प्रति कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया.” पूर्व हॉकी कप्तान वीरेन रासक्विन्हा ने शोभा से कहा कि वह खिलाडियों पर टिप्पणी करने से पहले खुद इसे आजमाएं. रासक्विन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘शोभा, हॉकी पिच पर 60 मिनट दौड़ कर देखिये और अभिनव और गगन की तरह राइफल उठाइये. आप जितना सोचती हैं उससे अधिक कड़ा काम है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें