रियो 2016 : तैराकी के विश्व चैंपियन माइकल फेलप्स ने जीता 21वां गोल्ड
रियो डी जेनेरियो: दुनिया के नंबरवन तैराक और ओलंपिक के इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले अमरीका के माइकल फेलप्सका रियो ओलंपिक में स्वर्णिम सफर जारी है. इस चैंपियन ने तैराकी में 21वां ओलंपिक स्वर्णजीता है. फेलप्स ने मंगलवार को दो और गोल्ड अपने नाम किये. उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई और फाइनल […]
रियो डी जेनेरियो: दुनिया के नंबरवन तैराक और ओलंपिक के इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले अमरीका के माइकल फेलप्सका रियो ओलंपिक में स्वर्णिम सफर जारी है. इस चैंपियन ने तैराकी में 21वां ओलंपिक स्वर्णजीता है. फेलप्स ने मंगलवार को दो और गोल्ड अपने नाम किये. उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई और फाइनल में गोल्ड जीता. इसके 70 मिनट बाद ही उन्होंने 4 गुणा 200 मीटर फ्री रिले में भी दिन का दूसरा गोल्ड झटक लिया.
फेलप्स के खाते में अब कुल मिलाकर 21 आलंपिक गोल्ड आ चुका है. इस शानदार जीत के साथ ही फेलप्स को चारों तरफ से बधाई संदेश मिलने लगे है. 200 मीटर बटरफ्लाई मुकाबले में 31 साल के फेलप्स ने 1.53.46 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया. जापान के मासोतो साकाई को सेकंड के 400वें हिस्से से पिछड़ने के कारण सिल्वर से संतोष करना पड़ा. वहीं हंगरी के टामस केंडेरेसी ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज जीता है.