माइकल फेल्प्स ने ले लिया अपना बदला

रियो ओलंपिक खेलों में माइकल फेल्प्स ने 200 मीटर बटरफ्लाई तैराकी प्रतियोगिता जीत ली है. 31 साल के अमरीका के फेल्प्स ने तय दूरी को 1 मिनट 53.36 सेकेंड में पूरा किया. मंगलवार रात हुई इस प्रतियोगिता में उन्होंने मौजूदा चैंपियन चाड ली क्लो को हरा कर अपना 20वां स्वर्ण पदक पक्का किया. दूसरा स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 10:01 AM
undefined
माइकल फेल्प्स ने ले लिया अपना बदला 4

रियो ओलंपिक खेलों में माइकल फेल्प्स ने 200 मीटर बटरफ्लाई तैराकी प्रतियोगिता जीत ली है.

31 साल के अमरीका के फेल्प्स ने तय दूरी को 1 मिनट 53.36 सेकेंड में पूरा किया.

मंगलवार रात हुई इस प्रतियोगिता में उन्होंने मौजूदा चैंपियन चाड ली क्लो को हरा कर अपना 20वां स्वर्ण पदक पक्का किया. दूसरा स्थान जापान के मासाटो सकाई और तीसरा स्थान हंगरी के टमस केंद्रेसी को मिला. क्लो चौथे स्थान पर रहे.

माइकल फेल्प्स ने ले लिया अपना बदला 5

फेल्प्स 200 मीटर फ्री-स्टाइल रीले तैराकी में एक और पदक जीत सकते हैं, जहां वे अपने अमरीकी साथियों के साथ हिस्सा ले रहे हैं.

लेकिन रियो 2016 में 200 मीटर बटरफ्लाई तैराकी जीतना उनका लक्ष्य था, ख़ास कर चार साल पहले मिली हार के बाद.

साल 2012 के लंदन ओलंपिक में 24 साल के क्लो ने फेल्प्स को हरा दिया था. इन खेलों के बाद फेल्प्स खेलों से सन्यास लेने वाले थे. लेकिन वो 2014 में फिर पूल में लौट आए.

माइकल फेल्प्स ने ले लिया अपना बदला 6

इसी सप्ताह फेल्प्स और क्लो एक बार फिर 100 मीटर की बटरफ्लाई में आमने-सामने होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version