ओलंपिक में 21 स्वर्ण विजेता माइकल फेल्प्स के जीवन से जुड़ी दस बातें
माइकल फ्रेड फेल्प्स अमेरिका के एक ऐसे तैराक हैं, जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से खुद को कालजयी खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर लिया है. फेल्प्स ने ओलंपिक में कुल 25 पदक जीते हैं जिसमें 21 स्वर्ण पदक जीते हैं. 1. माइकल फेल्प्स ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 12 स्वर्ण जीते हैं, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में इनके […]
माइकल फ्रेड फेल्प्स अमेरिका के एक ऐसे तैराक हैं, जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से खुद को कालजयी खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर लिया है. फेल्प्स ने ओलंपिक में कुल 25 पदक जीते हैं जिसमें 21 स्वर्ण पदक जीते हैं.
1. माइकल फेल्प्स ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 12 स्वर्ण जीते हैं, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में इनके नाम 14 ओलंपिक पदक दर्ज है. फेल्प्स ने 14 पदक जीतकर सोवियत यूनियन की लरीसा लैटीनिन के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है. जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 14 पदक जीता था.
2.माइकल फेल्प्स ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में 79 पदक जीते हैं, जिनमें 64 स्वर्ण, 13 रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है.
3. माइकल फेल्प्स ने 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
4. माइकल फेल्प्स को सात बार सर्वश्रेष्ठ विश्व तैराक का पुरस्कार मिला है. वहीं अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ विश्व तैराक का पुस्कार उन्हें नौ बार मिला है. वर्ष 2012 में उन्हें FINA स्विमर अॅाफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला है.
5. माइकल फेल्प्स का जन्म 30 जून 1985 में हुआ है वे 31 वर्ष के हैं. उनका जन्म बाल्टिमोर, मेरीलैंड में हुआ है.
6. माइकल का यह पांचवां ओलंपिक है. इस वर्ष उन्होंने अपने देश के दल का नेतृत्व किया.
7. फेल्प्स ने सात वर्ष की उम्र से तैरना शुरू किया है. उन्हें इसके लिए अपनी बहन से प्रेरणा मिली.
8. जब फेल्प्स 11 वर्ष के थे उसी वक्त से उन्हें कोच बॉब बोमन ने तैराकी की ट्रेंनिग दी. बॉब का कहना है कि फेल्प्स एक एकांतप्रिय और कठोर लक्ष्य साधने वाला व्यक्ति है.
9. फेल्प्स और पूर्व मिस कैलिर्फोनिया निकोल जानसन लिव इन रिलेशन में हैं और उनका एक तीन माह का बेटा भी है. यह युगल जोड़ा जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.
10. जब माइकल फेल्प्स 19 साल के थे तो उन्हें शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 18 महीने तक सुधार गृह में रखने की सजा सुनायी गयी थी और जुर्माना भी लगाया गया था.