14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक : भारत के सामने नीदरलैंड की कड़ी चुनौती

रियो डि जिनेरियो : अर्जेंटीना के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने से क्वार्टरफाइनल स्थान लगभग सुनिश्चित करने वाली भारतीय हाकी टीम कल यहां रियो ओलंपिक के पूल बी मैच में दुनिया की नंबर दो टीम नीदरलैंड से भिडेगी. शुरुआती मैच में आयरलैंड पर 3 – 2 की करीबी जीत के बाद भारतीय टीम […]

रियो डि जिनेरियो : अर्जेंटीना के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने से क्वार्टरफाइनल स्थान लगभग सुनिश्चित करने वाली भारतीय हाकी टीम कल यहां रियो ओलंपिक के पूल बी मैच में दुनिया की नंबर दो टीम नीदरलैंड से भिडेगी. शुरुआती मैच में आयरलैंड पर 3 – 2 की करीबी जीत के बाद भारतीय टीम को मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी से 1 – 2 से निराशाजनक हार का मुंह देखना पडा था लेकिन उसने वापसी करते हुए अर्जेंटीना पर 2 – 1 की अच्छी जीत दर्ज की जिससे वह छह टीमों के पूल में शीर्ष चार में बरकरार है.

अब टीम का लक्ष्य लीग चरण में जितने ज्यादा अंक हो, उतने हासिल करना है ताकि वह अंतिम आठ मुकाबलों में दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया से भिडने से बच सके. गोलकीपर और कप्तान पी आर श्रीजेश ने कहा, ‘‘हमने अभी तीन ही मैच खेले हैं और दो और खेले जाने बाकी हैं. हमें कडी मेहनत करनी होगी और बेहतर खेल दिखाना होगा क्योंकि इससे ही सुनिश्चित होगा कि हम क्वार्टरफाइनल में किसके खिलाफ उतरेंगे. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘अंक तालिका में हम जितने उपर रहेंगे, हम दूसरे पूल में उतनी ही कम रैंकिंग की टीम से भिडेंगे. ‘

भारतीय टीम पिछले साल दिसंबर में घरेलू मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ ‘विश्व लीग फाइनल’ में मिली जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘नीदरलैंड दुनिया की शीर्ष रैंकिंग टीमों में से एक है और उनके खिलाफ जीत निश्चित रुप से हमारे मनोबल में बढोतरी करेगी. ‘ श्रीजेश ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हम लय कायम रखें. उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाडी है और उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार होने की जरूरत है. ‘ भारत के लिये अंतिम समय में अपने डिफेंस पर पकड बनाये रखना अहम होगा.

नीदरलैंड में जन्मे कोच रोलेंट ओल्टमैंस के लिए यह कड़ी चुनौती होगी. अर्जेंटीना के खिलाफ 3 – 3 से ड्रा से शुरुआत करने के बाद लंदन 2012 की रजत पदकधारी नीदरलैंड ने लय पकडी और तीन मैचों में 15 गोल दागकर पूल बी में गत चैम्पियन जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर कायम है. अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रा मैच के बाद उन्होंने आयरलैंड को 5 – 0 से और कनाडा को 7 . 0 से शिकस्त दी. ओल्टमैंस ने कहा, ‘‘उनके करीब पहुंचने या फिर उन्हें हराने की रणनीति ढूंढना हम पर निर्भर करता है. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके खिलाफ काफी मैच खेल चुके हैं और हर कोई जानता है कि जब मैं भारत के लिए काम कर रहा हूं तो मैं सिर्फ एक चीज करना चाहूंगा और वह है अपने ही देश की टीम को हराना. ‘ नीदरलैंड की टीम में रोबर्ट वान डर होर्स्ट के रुप में अनुभवी कप्तान मौजूद हैं, जो 2015 के ‘एफआईएच प्लेयर आफ द ईयर’, दो बार के ओलंपियन और 2012 के रजत पदकधारी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हमें इस टूर्नामेंट में आगे बढना है. हम टूर्नामेंट के शुरु में अपनी सर्वश्रेष्ठ हाकी नहीं खेल सकते थे, हम यह जानते हैं. इन दो जीत ने हमें अच्छी लय दे दी है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें