रियो ओलंपिक (जुडो): अवतार सिंह का ओलंपिक अभियान खत्म
रियो डि जिनेरियो : भारतीय जुडोका अवतार सिंह पुरुष 90 किग्रा एलिमिनेशन राउंड आफ 32 में शरणार्थी ओलंपिक टीम के मिसेंगा पोपोले के खिलाफ शिकस्त के साथ रियो ओलंपिक से बाहर हो गए. इसी साल गुवाहाटी में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पंजाब के 24 साल के अवतार पोपोले को टक्कर देने […]
रियो डि जिनेरियो : भारतीय जुडोका अवतार सिंह पुरुष 90 किग्रा एलिमिनेशन राउंड आफ 32 में शरणार्थी ओलंपिक टीम के मिसेंगा पोपोले के खिलाफ शिकस्त के साथ रियो ओलंपिक से बाहर हो गए.
इसी साल गुवाहाटी में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पंजाब के 24 साल के अवतार पोपोले को टक्कर देने के नाकाम रहे जो शुरुआत में कोंगो गणराज्य के सदस्य थे.
चौबीस साल के पोपोले ने योको के जरिये एक अंक जुटाया. इसके अलावा अवतार पर पर्याप्त आक्रमण नहीं करने के लिए पेनल्टी भी लगाई गई. वह जानबूझकर अपने प्रतिद्वंद्वी से दूर जा रहे थे और काफी रक्षात्मक होकर खेल रहे थे या विरोधी के चेहरे पर सीधे हाथ मार रहे थे.