मुजफ्फराबाद : पाक अधिकृत कश्मीर में फिर से आजादी की मांग उठने लगी है. मीडिया में एक वीडियो एक वीडियोआया है, जिसमें स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग "आजादी -आजादी" के नारे लगाते दिख रहे हैं.उधर, एशियन ह्यूमन राइट कमीशन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी पुलिस के जुल्म की कहानी की पोलअपनी एक रिपोर्ट में खोली है.
पाक अधिकृत कश्मीर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. वहां के लोगों का गुस्सा हाल ही में स्थानीय चुनाव में हुए धांधली के दौरान फूटा. पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का आरोप है कि स्थानीय इलाकों में होने वाले चुनाव हमेशा फिक्स होते हैं. पिछले दिनों पाकिस्तानी झंडे जलाने की भी खबर सामने आयी थी. कई मानवाधिकार संगठनों ने भी पाक अधिकृत कश्मीर में हो रहे घटनाओं पर चिंता जतायी है.कश्मीर के लोगों का आरोप है कि ISI ने नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पक्ष में जमकर धांधली की जिसकी वजह से उसे 41 में से 32 सीटों पर जीत मिली.
WATCH: Locals raise ‘Azaadi’ slogans, protest against Pakistan occupation and rigged elections in Muzaffarabad(PoK)https://t.co/ZX9PAlST5f
— ANI (@ANI_news) August 11, 2016
एशियन ह्यूमन राइट कमिशन ने पुलिस अत्याचारों के तसवीरें व रिपोर्ट भी जारी की है, जिससे पाकिस्तान पुलिस की इस इलाके में बर्बरता का अनुमान लगाया जा सकता है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित ब्लूचिस्तान इलाके के चलत बाला जिला में पुलिस ने एक बेकसूर की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी कि उसने स्थानीय पंचायत के भेदभाव पूर्ण उस फैसले को मानने से इनकार कर दिया.