भारतीय मुक्केबाजों को नयी किट मिली, ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई होने का खतरा नहीं
रियो डि जिनेरियो : भारतीय मुक्केबाजों पर रियो ओलंपिक में अपने देश के नाम की टी शर्ट नहीं पहनने से डिस्क्वालीफिकेशन का खतरा था लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की जरुरत के मुताबिक उनकी किट बदल दी गयी हैं और अब उन्हें बिना किसी रुकावट के भाग लेने दिया जायेगा. मनोज कुमार की बीती […]
रियो डि जिनेरियो : भारतीय मुक्केबाजों पर रियो ओलंपिक में अपने देश के नाम की टी शर्ट नहीं पहनने से डिस्क्वालीफिकेशन का खतरा था लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की जरुरत के मुताबिक उनकी किट बदल दी गयी हैं और अब उन्हें बिना किसी रुकावट के भाग लेने दिया जायेगा.
मनोज कुमार की बीती रात लाइट वेल्टरवेट (64 किग्रा) में लिथुआनिया के इवाल्डास पेट्रायुस्कास के खिलाफ शुरुआती बाउट के बाद एआईबीए अधिकारियों ने इस ‘तकनीकी त्रुटि’ का जिक्र किया था. राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा, ‘‘हमें इसके बारे में बताया गया था और अब इसका हल निकल गया है. यह बहुत सामान्य मुद्दा है, कई देशों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसी हालत में आयोजक खुद ही इसका हल निकालते हैं. ”
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मामले का भी हल निकाल लिया गया है और अब डिस्क्वालीफिकेशन का कोई खतरा नहीं है. हमारे लड़के कार्यक्रम के मुताबिक ही भाग लेंगे और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. ” भारतीय मुक्केबाजों को देश के राष्ट्रीय महासंघ पर निलंबन के बावजूद रियो खेलों में तिरंगे के अंतर्गत भाग लेने की अनुमति दी गयी है. अभी तक विकास कृष्ण (75 किग्रा) और मनोज (64 किग्रा) ने अपनी शुरुआती बाउट जीतकर अपने वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.