रियो ओलंपिक : महिला एकल में साइना-सिंधू ने शानदार जीत दर्ज की

रियो डि जिनेरियो : दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल औरविश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधु ने रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में आज जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. साइना ने ब्राजील की लोहायनी विसेंटे को 2-0 से हराया. इससे पहले नौवीं वरीयता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 8:19 PM

रियो डि जिनेरियो : दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल औरविश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधु ने रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में आज जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. साइना ने ब्राजील की लोहायनी विसेंटे को 2-0 से हराया.

इससे पहले नौवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे गेम में 21-8, 21-9 से हराया. यह मैच 27 मिनट तक चला. ग्रुप चरण में उनका अगला मैच 14 अगस्त को कनाडा की ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ली मिशेली से होगा.

रियो ओलंपिक : महिला एकल में साइना-सिंधू ने शानदार जीत दर्ज की 2

सिंधु को विश्व में 64वें नंबर की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत के लिये मशक्कत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने पहला गेम 13 मिनट और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया. इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी की महिला युगल में शुरुआत निराशाजनक रही. उन्हें ग्रुप ए में जापान की अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मातसुमोतो की विश्व में नंबर एक जोड़ी से महज 36 मिनट में 15-21, 10-21 से हार झेलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version