13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी बहादुर अली पर भारत के दावे को पाकिस्तान ने नकारा, उल्टे लगाया आतंकवाद का आरोप

इस्लामाबाद/ नयी दिल्ली : लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिक बहादुर अली उर्फ सैफुल्ला से पाकिस्तान ने किनारा कर लिया है. पाकिस्तान ने भारत के दावे का खारिज करते हुए कहा कि उसे कथित तौर पर पाकिस्तान नागरिक बताया जा रहा है . पाकिस्तान ने घुसपैठ के आरोपों से भी […]

इस्लामाबाद/ नयी दिल्ली : लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिक बहादुर अली उर्फ सैफुल्ला से पाकिस्तान ने किनारा कर लिया है. पाकिस्तान ने भारत के दावे का खारिज करते हुए कहा कि उसे कथित तौर पर पाकिस्तान नागरिक बताया जा रहा है . पाकिस्तान ने घुसपैठ के आरोपों से भी इनकार कर दिया.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीज जकारिया ने कहा, हम इस मामले में पहले ही अपना बयान जारी कर चुके हैं. भारत जिसे कथित तौर पर पाकिस्तान का नागरिक और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा रहा है उसे लेकर हमारा बयान स्पष्ट है. भारत इस जिंदा पकड़े गये आतंकी के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश में लगा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने कूलभूषण जाधव का नाम लेते हुए भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है.
गौरतलब है कि बहादुर अली उर्फ सैफुल्ला को आज एक विशेष अदालत ने 17 अगस्त तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया. एनआईए ने अदालत से कहा कि उसे बहादुर अली के पास से मिली डायरी में लिखी बातों का पता करने के लिए उसकी जरुरत है.
अदालत के सूत्रों के अनुसार अली को एनआईए के रिमांड की मियाद पूरी होने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और बंद कमरे में सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि बडी साजिश की तह तक पहुंचने के लिए लिखित बातों का पता करना जरुरी है. अदालत ने एनआईए के आग्रह को स्वीकार कर लिया और उसे वह डायरी भी दे दी जिसे पहले सील किया था.
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने अदालत को बताया कि डायरी के बारे में पता करना जरुरी है क्योंकि इससे 21 साल के अली और उसके साथियों की ओर से रची गई साजिश की तह तक जाने में मदद मिलेगी. कश्मीर में चल रहे तनाव में एक नया मोड उस वक्त आया जब एनआईए ने कल अली के कबूलनामे के उस वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया कि कश्मीर में अशांति की साजिश पाकिस्तान आधारित लश्कर द्वारा रची गई है तथा इस आतंकी संगठन ने अशांति को भडकाने में प्रमुख भूमिका निभाई.
एजेंसी ने दावा किया कि इस साल गर्मियों से अब तक लश्कर ने ‘सीमा पर तैनात पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मदद से’ कई हथियारबंद आतंकवादियों को इस निर्देश के साथ भारत में घुसाया कि वे स्थानीय लोगों के साथ घुल-मिल जाएं, बाधा पैदा करें और पुलिस एवं सुरक्षा बलों पर हमले करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें