18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा की बेटी गांजा पीते पकड़ी गयी, वायरल हुआ VIDEO

शिकागो : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 18 वर्षीय बेटी मालिया ओबामा का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस बात का भीसूचनाहैकि मालियाओबामा ने जो सिगरेट पी है उसमे गांजा भरा हुआ था. द टेलीग्राफ के मुताबिक, शिकागो में लोल्लापलूजा म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान मालिया को गांजा पीते हुए दिखीं. जिसके बाद यह […]

शिकागो : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 18 वर्षीय बेटी मालिया ओबामा का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस बात का भीसूचनाहैकि मालियाओबामा ने जो सिगरेट पी है उसमे गांजा भरा हुआ था. द टेलीग्राफ के मुताबिक, शिकागो में लोल्लापलूजा म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान मालिया को गांजा पीते हुए दिखीं. जिसके बाद यह वीडियो सोशलमीडियासाइट्स परजोरदार तरीके से वायरल हो रहा है.नौ सैकेंड का यह वीडियो रडार ऑनलाइन द्वारा जारी किया गया है.

वेबसाइट ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवालादेतेहुए कहा कि मालिया जहां खड़ी थीं, वहां हवा में गांजा की महक महसूस कीगयी. इस वीडियो कोलेकरचर्चाशुरू होगयीहै और अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि ज्यादातर लोगों ने मालिया का समर्थन करते हुए उसे टीनेजर करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें