profilePicture

रियो ओलंपिक : खेल मंत्री ने कहा, मेरे खिलाफ बदसलूकी की कोई शिकायत नहीं

रियो डि जिनेरियो : खेलमंत्री विजय गोयल ने उनके काफिले के खिलाफ आयोजन समिति द्वारा लगाये गए दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन करते हुए आज कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. रियो ओलंपिक 2016 की आयोजन समिति की उपमहाद्वीपीय मैनेजर सारा पीटरसन ने कल भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 11:56 AM
an image
रियो डि जिनेरियो : खेलमंत्री विजय गोयल ने उनके काफिले के खिलाफ आयोजन समिति द्वारा लगाये गए दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन करते हुए आज कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. रियो ओलंपिक 2016 की आयोजन समिति की उपमहाद्वीपीय मैनेजर सारा पीटरसन ने कल भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में बदसलूकी के कारण गोयल का मान्यता पत्र रद्द करने की धमकी दी थी.

उन्होंने कहा था कि गोयल अपने काफिले के साथ आयोजन स्थलों में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे जबकि उनके पास वैध पास भी नहीं थे. गोयल ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि किसने पत्र लिखा और उसका पद क्या है. दल प्रमुख को भेजे पत्र में कहा गया है कि हमारे स्टाफ के सदस्यों को लेकर बदसलूकी के कुछ मसले हैं. मुझे इसके बारे में नहीं पता और मेरे खिलाफ कुछ नहीं लिखा है.

पत्र में खेलमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं लिखा गया है.” यह पूछने पर कि उन्होंने जबरन हाकी एरिना में घुसने की कोशिश की, उन्होंने कहा ,‘‘ वालिंटियर उन्हें लेकर गए थे वरना वह कैसे जा पाते. मैं अपने आप नहीं गया था. अगली बार से मैं आयोजन समिति द्वारा दिया गया अपग्रेडेड पास लेकर जाऊंगा.”

Next Article

Exit mobile version