रियो ओलंपिक : गगन नारंग और चैन सिंह रियो से बाहर
रियो डि जिनेरियो : भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जब आज यहां 2012 लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग और चैन सिंह 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. लंदन खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले […]
रियो डि जिनेरियो : भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जब आज यहां 2012 लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग और चैन सिंह 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे.
लंदन खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग 623.1 अंक के साथ 13वें स्थान पर रहे जबकि चैन सिंह ने 619.1 अंक के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में 36वां स्थान हासिल किया.नारंग के लिए दिन विशेष रुप से निराशाजनक रहा क्योंकि एक समय वह चौथे स्थान पर चल रहे थे. छठे और अंतिम सीरीज में हालांकि अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए वह फाइनल की दौड से बाहर हो गए. उन्होंने अंतिम सीरीज में 102.4 अंक जुटाए.
नारंग ने क्वालीफाइंग राउंड में छह सीरीज में 104 . 7, 104 . 4, 104 . 6, 103 . 0, 104 . 0, 102 . 4 अंक हासिल किए. दूसरी तरफ चैन सिंह दूसरी और चौथी सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 101 और 102.4 अंक ही जुटा पाए. उन्होंने छह सीरीज में 104.1, 101.0, 104.4, 102.4, 103.9, 103.8 अंक जुटाए.
रुस के सर्गेइ कामेंस्की 629 के नये ओलंपिक रिकार्ड के साथ शीर्ष पर रहे. उनके हमवतन किरिल ग्रिगोरियन (628.9) ने दूसरा जबकि कोरिया के किम जोंगयुन ने तीसरा स्थान हासिल किया. शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई.
नारंग और चैन सिंह अब रविवार को निशानेबाजी स्पर्धा के अंतिम दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से रियो ओलंपिक में निशानेबाजी में अब तक बीजिंग खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जो 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे.