IS ने उत्तरी सीरिया में सैकड़ों नागरिकों को छोड़ा
बेरुत : इस्लामिक स्टेट समूह ने उत्तरी सीरिया में उन सैकड़ों नागरिकों को छोड़ दिया है जिनका जेहादी मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे. अमेरिकी नीत हवाई हमलों की मदद से इस हफ्ते मानबिज शहर से अरएस को खदेड़ने वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक सूत्र ने बताया कि कुछ नागरिक भाग […]
बेरुत : इस्लामिक स्टेट समूह ने उत्तरी सीरिया में उन सैकड़ों नागरिकों को छोड़ दिया है जिनका जेहादी मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे. अमेरिकी नीत हवाई हमलों की मदद से इस हफ्ते मानबिज शहर से अरएस को खदेड़ने वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक सूत्र ने बताया कि कुछ नागरिक भाग निकलने में सफल रहे, जबकि कई लोगों को छोड़ दिया गया. ब्रिटेन आधारिक संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जिन सैकड़ों लोगों को पकड़ा गया था अब वे आईएस के चंगुल में नहीं है.
एसडीएफ ने इस साल मई में मानबिज में आक्रामक कार्रवाई आरंभ की थी. मानबिज से होकर आईएस की घोषित राजधानी रक्का में वस्तुओं की आपूर्ति होती है. आईएस के लड़ाकों ने करीब 2,000 नागरिकों को पकड़ लिया था जो कल मानबिज छोड़कर निकल गये.