तालिबान की गिरफ्त से रिहा हुआ पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर चालक दल

इस्लामाबाद : अफगान तालिबान से मुक्ति पाने के बाद पाकिस्तानी एमआई-17 हेलीकॉप्टर के चालक दल के छह सदस्य आज इस्लामाबाद पहुंचे. हेलीकॉप्टर पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो कर अफगानिस्तान में गिर गया था जिसके बाद अफगान तालिबान ने उसके चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया था. एक बयान में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 6:57 PM

इस्लामाबाद : अफगान तालिबान से मुक्ति पाने के बाद पाकिस्तानी एमआई-17 हेलीकॉप्टर के चालक दल के छह सदस्य आज इस्लामाबाद पहुंचे. हेलीकॉप्टर पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो कर अफगानिस्तान में गिर गया था जिसके बाद अफगान तालिबान ने उसके चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया था. एक बयान में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने बताया कि पंजाब सरकार के हेलीकॉॅप्टर के चालक दल के सदस्य आज इस्लामाबाद पहुंच गये. जकरिया ने बताया कि कबीलों के बीच के आदान-प्रदान में फाटा में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर चालक दल के सदस्यों को छोड़ा गया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें एक हेलीकॉप्टर से फाटा से इस्लामाबाद लाया गया. चालक दल के सदस्यों में पांच पाकिस्तानी नागरिक और एक रुसी तकनीशियन शामिल हैं. इससे पहले की खबरों में हेलीकॉप्टर पर सात लोगों के सवार होने की बात कही गई थी. एमआई-17 हेलीकॉप्टर रखरखाव के लिए रूस ले जाया जा रहा था. चार अगस्त को लोगार प्रांत के तालिबान के कब्जे वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था. विद्रोहियों ने चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया था. एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय कबायली वरिष्ठों को बंधकों को रिहा कराने का काम सौंपा गया था और सफल वार्ताओं के बाद तालिबान ने चालक दल के सदस्यों को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version