रियो डि जिनेरियो : भारतीय पहलवान नरसिंह यादव अब बिना किसी बाधा के 19 अगस्त को 74 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल मुकाबले में उतरेंगे क्योंकि उनके कोच ने आज कहा कि उन्हें प्रतियोगिता से पहले किसी जांच से नहीं गुजरना होगा. राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल कुश्ती कोच जगमिंदर सिंह ने बताया, ‘मुकाबले से पहले उन्हें अब किसी तरह की जांच से नहीं गुजरना होगा. अगर ऐसा कुछ होगा तो नरसिंह के नमूने 19 अगस्त के बाद लिये जायेंगे.’ जगमिंदर टीम के साथ रियो में मौजूद हैं. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद 74 किलोग्राम वर्ग के पहलवान रियो ओलंपिक के पांच अगस्त को शुरू होने के पांच दिन बाद रियो डि जिनेरियो के लिए रवाना हुए थे.
उन्होंने कहा, ‘वह दस अगस्त की रात को यहां पहुंचा और तब से हम लोगों ने दो अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है. वह अब अपने मुकाबलों के लिए बिल्कुल तैयार है.’ यह पूछे जाने पर कि इस विवाद से क्या वह व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित हुए हैं, जगमिंदर ने कहा, ‘आखिरकार वह एक इंसान है और जिस दौर से वह गुजरा है, वह किसी भी एथलीट के लिए सबसे मुश्किल होता है.’
कोच ने कहा, ‘लेकिन अब वह पदक हासिल करने को लेकर ज्यादा प्रेरित है. हम लोग अतीत के बारे में नहीं सोचने और आगे ध्यान देने को लेकर सोच रहे हैं. इस सबका मकसद उसे आराम देना और खुले दिमाग से सोचने के लिए प्रेरित करना है.’