भारतीय एथलीटों के समर्थन में उतरे विराट कोहली, आलोचकों दिया करारा जवाब

नयी दिल्ली : क्रिकेटर विराट कोहली ने ओलंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के वजह गिनाये हैं. विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों के निष्ठा और मेहनत में कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के लिए ऐथलीटों के प्रयासों को अनदेखा करना बहुत आसान होता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 10:21 AM

नयी दिल्ली : क्रिकेटर विराट कोहली ने ओलंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के वजह गिनाये हैं. विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों के निष्ठा और मेहनत में कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के लिए ऐथलीटों के प्रयासों को अनदेखा करना बहुत आसान होता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह दुखद है औऱ हमें उन्हें क्रेडिट देना चाहिए.विराट कोहली ने कहा कि कुछ लोगों के पास दूसरे देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले 10 फीसदी सुविधाएं भी नहीं हैं और हम बैठकर उनकी तुलना करते हैं.

जब कोई मेडल जीतता है तो यह बड़ी बात है क्योंकि हम समझते हैं कि हमारे पास उस तरह की सुविधाएं नहीं हैं.विराट ने कहा कि ओलिंपिक जैसे खेलों के लिए पहले हमें देखना होगा कि कैसे यह ऐथलीट तैयारी करते हैं वे जी जान लगा देते है.सुविधाएं न होने के बावजूद भी यह ऐथलीट दुनिया में किसी अन्य के मुकाबले कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं और हमारे लिए मेडल जीतते हैं.ओलिंपिक में अभी जो भी मुकाबले रह गए हैं उनको लेकर हमें आशान्वित रहना चाहिए. हमें उन ऐथलीटों को क्रेडिट देना चाहिए जो वहां गए और खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version