18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयॉर्क मसजिद के पास इमाम एवं उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या

न्यूयॉर्क: यहां एक मस्जिद के 55 वर्षीय बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी इमाम एवं उसके सहयोगी की एक अज्ञात बंदूकधारी ने दिनदहाडे बिलकुल नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि इमाम मौलाना अकोन्जी एवं थारा उद्दीन (640 कल दोपहर की नमाज के बाद पैदल घर जा रहे थे. इसी बीच, मध्यम रुप-रंग के […]

न्यूयॉर्क: यहां एक मस्जिद के 55 वर्षीय बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी इमाम एवं उसके सहयोगी की एक अज्ञात बंदूकधारी ने दिनदहाडे बिलकुल नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि इमाम मौलाना अकोन्जी एवं थारा उद्दीन (640 कल दोपहर की नमाज के बाद पैदल घर जा रहे थे. इसी बीच, मध्यम रुप-रंग के एक युवक ने उनका पीछा किया. युवक गहरे रंग की पोलो शर्ट और शॉर्ट पहने हुए था.

गवाहों एवं निगरानी के लिए लगे वीडियो के अनुसार पीडितों को गोली लगने के बाद वही पुरष हाथ में बंदूक लिए घटनास्थल से भागते हुए देखा गया. दोनों पीडित गोलीबारी के वक्त इस्लामिक कपड़े पहने हुए थे. बंदूकधारी अकेला था और वह अब भी फरार है.घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अकोन्जी एवं उद्दीन के सिर पर बंदूक की गोलियां दागी हुई मिली। दोनों पीडितों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां अकोन्जी की बंदूक की गोली लगने के कारण मौत हो गई. उद्दीन भी गंभीर हालात में था और बाद में उसने भी जख्मों के चलते दम तोड दिया.
उपनिरीक्षक हेनरी सौटनर ने बताया कि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घटना के पीछे क्या मकसद था और प्राथमिक जांच में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि उन पर उनके मजहब के कारण हमला किया गया है.उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो एवं अतिरिक्त गवाहों के लिए इलाके की गहन छानबीन कर रही है.उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है.अकोन्जी के तीन बच्चे हैं और वह एक रसूखदार धार्मिक नेता थे. उसे बांग्लादेश से क्वीन्स आए हुए दो साल भी नहीं हुए थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें