जानें, रियो ओलंपिक से बाहर होने पर साइना ने क्या कहा
रियो डि जिनेरियो : रियो ओलंपिक के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने दायें घुटने में सूजन को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण कोर्ट पर उनकी मूवमेंट पर असर पड़ा. दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना अपने दूसरे लीग […]
रियो डि जिनेरियो : रियो ओलंपिक के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने दायें घुटने में सूजन को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण कोर्ट पर उनकी मूवमेंट पर असर पड़ा.
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना अपने दूसरे लीग मैच में दुनिया की 61वें नंबर की उक्रेन की खिलाड़ी मारिया उलीटीना के खिलाफ 18-21 19-21 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
साइना ने कहा, ‘‘मेरे घुटने में दर्द था और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पायी. पैर पर काफी पट्टी बंधी थी और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. मुझे मूवमेंट में काफी दिक्कत हो रही थी और दर्द भी हो रहा था. यह दिल तोड़ने वाली हार है. मुझे काफी बुरा लग रहा है.” साइना के अनुसार उन्हें यह चोट ओलंपिक से पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी थी और यह मैच के दौरान बदतर होती गई.
उन्होंने कहा, ‘‘यह ओलंपिक से ठीक पहले हुआ. लगभग डेढ़ हफ्ते पहले. यह ट्रेनिंग के दौरान हुआ और यहां आने के बाद चोट बढ़ गयी.” साइना ने कहा कि वह अच्छी तरह मूव नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय विरोधी खिलाड़ी को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छा खेली लेकिन मैं कोर्ट पर मूव नहीं कर पा रही थी. मैंने सुधार का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकी.”