रियो ओलंपिक (बैडमिंटन) : किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधू प्री-क्वार्टर फाइनल में
रियो डि जिनेरियो : विश्व के 11 वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक के बैडमिंटन मुकाबले के अंतिम 32 में शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ दोनों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दोनों अपने ग्रुप के दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की. […]
रियो डि जिनेरियो : विश्व के 11 वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक के बैडमिंटन मुकाबले के अंतिम 32 में शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ दोनों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दोनों अपने ग्रुप के दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की. श्रीकांत ने स्वीडन के हेनरी हर्सकैनेन को 21-6 और 21-18 से हराया. पीवी सिंधू नेकनाडा के मिशेल ली को तीन सेट 19-21,21-15 और 21-17 से हराया. सिंधू अपना पहला सेट हार चूकी थीं, लेकिन उन्होंने दूसरे सेट से शानदार वापसी की और मैच जीत लिया.
श्रीकांत और सिंधू की जीत से भारत को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि आज महिला एकल मुकाबले में नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने दूसरे मुकाबले को हारकर ओलंपिक से बाहर हो गयीं हैं. भारत को साइना से पदक की काफी उम्मीदें थीं.