बिग बी से लेकर ममता तक, सब हुए दीपा के मुरीद

भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्मकार सोशल मीडिया पर छा गई हैं. रियो ओलंपिक में जिमनास्टिक की वॉल्ट इवेंट में वो पदक तो नहीं जीत पाईं लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है. दीपा की इवेंट के बाद से ही वो भारत में ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई हैं. सुपरस्टार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 9:53 AM
undefined
बिग बी से लेकर ममता तक, सब हुए दीपा के मुरीद 6

भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्मकार सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

रियो ओलंपिक में जिमनास्टिक की वॉल्ट इवेंट में वो पदक तो नहीं जीत पाईं लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है.

दीपा की इवेंट के बाद से ही वो भारत में ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई हैं.

बिग बी से लेकर ममता तक, सब हुए दीपा के मुरीद 7

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "दीपा कर्मकार. आप भारत का गर्व हो. आप जैसे लोग ही हम सबको अपनी ज़िंदगी में बेहतर करने की प्रेरणा देते हो. आपको बहुत बधाई."

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "जिमनास्टिक, जिसके लिए भारत में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है, उस खेल के लिए पूरे भारतवासियों को आधी रात को इकट्ठा करने के लिए आपको बहुत शुक्रिया."

बिग बी से लेकर ममता तक, सब हुए दीपा के मुरीद 8

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फ़िल्मकार शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "सवाल मेडल जीतने का नहीं है. सभी प्रचलित मान्यताओं और रीति रिवाज़ों को तोड़कर आगे बढ़ना और साबित करना कि आपसे बेहतर कोई नहीं, इसके लिए दीपा हमारी प्रेरणा स्त्रोत हैं."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, "हम सबको आप पर गर्व है दीपा कर्मकार. हमें उम्मीद है कि आपका प्रदर्शन भविष्य में कई और युवा लड़के, लड़कियों को प्रेरित करेगा. आपने सबका दिल जीत लिया."

बिग बी से लेकर ममता तक, सब हुए दीपा के मुरीद 9

radically simple के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "आप हमारी गोल्ड मेडलिस्ट हो दीपा."

राजर्षि हल्दर नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "आप किसी भी मेडल से ज़्यादा चमकदार हो दीपा."

बिग बी से लेकर ममता तक, सब हुए दीपा के मुरीद 10

@DynastyCrooks नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "आप दुनिया की चौथी सबसे बेहतरीन जिमनास्ट हो. भारत का सर ऊंचा करने के लिए शुक्रिया."

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता अजय माकन समेत कई और लोगों ने भी दीपा कर्मकार को भी बधाई दी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version