‘‘दीपा कर्मकार… भारत का गौरव””

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उन लाखों भारतीय और सेलीब्रिटीज में शामिल रहे जिन्होंने रियो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाली जिम्नास्ट दीपा करमाकर को बधाई दी. दीपा पदक के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद चौथे पर रही और कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी से सिर्फ 0.150 अंक पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:29 PM

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उन लाखों भारतीय और सेलीब्रिटीज में शामिल रहे जिन्होंने रियो ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाली जिम्नास्ट दीपा करमाकर को बधाई दी. दीपा पदक के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद चौथे पर रही और कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी से सिर्फ 0.150 अंक पीछे रही.

भारतीय दल की हौसलाअफजाई के लिए हाल में रियो गये तेंदुलकर ने त्रिपुरा की युवा दीपा को ट्विटर के जरिये बधाई दी. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘जीतना और हारना खेल का हिस्सा है. आपने लाखों लोगों के दिल जीते और पूरे देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है.” भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व जिम्नास्टिक के सामने तिरंगा लहराने के लिए आपको और आपके कोचों को बधाई, दीपा करमाकर. गर्व है.” भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा दीपा को बधाई देने में सबसे आगे रहने वालों में शामिल रहे.

अपने मुकाबले में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूके बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘दीपा करमाकर आप मेरी हीरो हैं.” बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी, ‘‘दीपा करमाकर… भारत का गौरव. आपकी कहानी हमें बेहतर करने के लिए बाध्य करेगी और हम ऐसा करेंगे. बहुत बहुत बधाई.”

Next Article

Exit mobile version