रियो ओलंपिक (बैडमिंटन सिंगल) : सिंधू क्वार्टर फाइनल में
रियो द जिनेरियो : भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीबी सिंधू ओलंपिक में अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सिंधू ने चीनी ताइपी की ताई जू यिंग को लगातार दो सेटों में हराया. सिंधू ने पहला सेट 21-13 और दूसरा सेट 21-15 से जीता. इससे […]
रियो द जिनेरियो : भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीबी सिंधू ओलंपिक में अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सिंधू ने चीनी ताइपी की ताई जू यिंग को लगातार दो सेटों में हराया. सिंधू ने पहला सेट 21-13 और दूसरा सेट 21-15 से जीता.
इससे पहले महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में 72 मिनट चले मुकाबले में सिंधू ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन ली मिशेल को 19-21 21-15 21-17 से हराने में सफल रहीं और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनायीं.
शुरुआत में 21 वर्षीय सिंधू ने कनाडा की ली को कड़ी टक्कर दी और बेहद नजदीकी अंतर से पहला गेम हार गयी. दूसरे गेम की शुरुआत भी कड़े संघर्ष के साथ हुई और दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखे. हालांकि ब्रेक पर जाने से पहले सिंधू ने 11-8 की बढ़त ले ली थी और उसके बाद उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कनाडा की खिलाड़ी को छह अंक के अंतर से पीछे छोड़ दिया.
तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधू 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए स्कोर को 6-5 कर दिया. इसके बाद कनाडा की खिलाड़ी ने दो शॉट नेट पर मार दिया, जिससे भारतीय खिलाडी की बढ़त 8-5 की हो गयी. इसके बाद भी ली ने कई गलतियां की, जिसके परिणामस्वरुप ब्रेक तक सिंधू ने 11-7 की बढ़त ले ली. ब्रेक के बाद जब खेल शुरू हुआ तो ली के पास सिंधू के तेज-तर्रार स्मैश का कोई जवाब नहीं था और इस गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया.