रियो ओलंपिक : भारत को ओलंपिक खेलों में आज एक और झटका लगा है. भारत के मुक्केबाज विकास कृष्णन 75 किग्रा स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गये हैं. विकास को उज़्बेकिस्तान के मुक्केबाज ने 3-0 से हराया.
इससे पहले एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ( 75 किलो) ने ओलंपिक में भारत के मुक्केबाजी अभियान को आगे बढ़ाते हुए अंतिम-16 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. विकास ने तुर्की के ओनडेर सिपाल को 3-0 से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये.