तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट..

जमैका के उसैन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में सौ मीटर की दौड़ का गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित कर दी है. उनके पिता वेलेस्ली बोल्ट ने बीबीसी को बताया- "उसैन को बचपन से ही हारना पसंद नहीं था. जब वो खेल में हार जाते थे तो रोने लगते थे." बोल्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2016 10:11 AM
undefined
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 12

जमैका के उसैन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में सौ मीटर की दौड़ का गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित कर दी है.

उनके पिता वेलेस्ली बोल्ट ने बीबीसी को बताया- "उसैन को बचपन से ही हारना पसंद नहीं था. जब वो खेल में हार जाते थे तो रोने लगते थे."

तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 13

बोल्ट ने लगातार तीसरी बार ओलंपिक में ये कारनामा कर दिखाया है और इतिहास रचा है.

ये उनका सातवां ओलंपिक खिताब है.

तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 14
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 15
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 16
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 17
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 18
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 19
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 20
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 21
तस्वीरें- ऐसे जीते रफ़्तार के बादशाह बोल्ट.. 22

बोल्ट ने ये रियो में 100 मीटर की दौड़ पूरा करने में 9.81 सेकेंड का समय लिया.

सौ मीटर दौड़ में अमरीका के गेटलिन दूसरे नंबर पर और कनाडा के डी ग्रास तीसरे नंबर पर रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version