झूठ बोल कर एक्स्ट्रा छुट्टी कभी न लें
कुछ दिनों पहले एक मैसेज खूब शेयर किया गया. इसमें बताया गया था कि 15 अगस्त और राखी के आसपास लोग किस-किस तरह के बहाने बना कर एक्स्ट्रा छुट्टी ले लेते हैं, ताकि पूरा हफ्ता मस्ती कर सकें. जैसे 13 और 14 शनिवार व रविवार की छुट्टी मना कर, 15 अगस्त को भी घर में […]
कुछ दिनों पहले एक मैसेज खूब शेयर किया गया. इसमें बताया गया था कि 15 अगस्त और राखी के आसपास लोग किस-किस तरह के बहाने बना कर एक्स्ट्रा छुट्टी ले लेते हैं, ताकि पूरा हफ्ता मस्ती कर सकें. जैसे 13 और 14 शनिवार व रविवार की छुट्टी मना कर, 15 अगस्त को भी घर में बिता कर लोग अगले दिन बहाना बनाते हैं कि आज पेट दर्द कर रहा है.
ऑफिस नहीं आ सकता. उसके अगले दिन कह देेते हैं कि आज डॉक्टर को दिखाने जा रहा हूं और तीसरे दिन 18 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी आ जाती है. फिर अगले दिन कहते हैं कि ट्रेन छूट गयी और उसके बाद शनिवार-रविवार आ जाता है. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो माता-पिता, भाई-बहन की तबीयत खराब का झूठ बोल देते हैं, ताकि बॉस इमोशनल हो जाये और छुट्टी कैंसिल न कर पाये.
दोस्तों, यह सच है कि त्योहार के समय हर व्यक्ति परिवार के साथ रहना चाहता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपके बहाना बना कर तय समय से ज्यादा छुट्टी ले लेने के कारण किसी और का त्योहार खराब हो सकता है? जी हां, आप तो बहाना बना कर मजे करने लगते हैं, लेकिन इस दौरान किसी और पर काम का लोड इतना बढ़ जाता है कि वह अपने परिवार को वक्त ही नहीं दे पाता. आपको लगता है कि आप बड़े होशियार हैं. बॉस को उल्लू बना कर छुट्टी ले ली, लेकिन आप नहीं जानते हैं कि बॉस आपका हर झूठ जानते हैं.
बस बोलते नहीं. यकीन मानें, भले ही बॉस आपके झूठ को चुपचाप सुन लें, छुट्टी दे दें, लेकिन वे दिल ही दिल में जानते हैं कि आप झूठे हैं. आप पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इस तरह भविष्य में आप उनके द्वारा मिलने वाले प्रोमोशन, महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट से हाथ धो बैठते हैं.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in