14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी मुसा की भारत को धमकी, तुम 1 मारोगे, हम 10 मारेंगे, हाफिज ने सेना भेजने को कहा

कराची : पाकिस्तान ने एक बार फिर घिनौनी हरकत करते हुए आतंकवादी हाफिज सईद पर लगा बैन हटा दिया है. इसके साथ ही हाफिज के शो अब पाकिस्तानी चैनलों पर दिखने लगेंगे. बैन हटने से उत्साहित आतंकी ने भारत को फिर धमकी दी है. उसने पाकिस्तान को कश्‍मीर में सेना भेजने को कहा है. इसके […]

कराची : पाकिस्तान ने एक बार फिर घिनौनी हरकत करते हुए आतंकवादी हाफिज सईद पर लगा बैन हटा दिया है. इसके साथ ही हाफिज के शो अब पाकिस्तानी चैनलों पर दिखने लगेंगे. बैन हटने से उत्साहित आतंकी ने भारत को फिर धमकी दी है. उसने पाकिस्तान को कश्‍मीर में सेना भेजने को कहा है. इसके अलावे एक और आतंकि हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर जाकीर मुसा ने धमकाने वाले अंदाज में कहा है कि तुम एक मारोगे हम 10 मारेंगे. उसने कश्‍मीर के लोगों के समर्थन का भी ऐलान किया है. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी हाफिज कश्‍मीर हिंसा का फायदा उठाकर अपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने के प्रयास में है. इसके साथ ही हाफिज ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से कश्‍मीर में सेना भेजने का आह्वान किया है.मुम्बई हमले के षडयंत्रकर्ता और जमात-उद-दवा के प्रमुख हाफिज सईद ने सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ से पाकिस्तान के संस्थापक एम ए जिन्ना के लंबित आदेश का ‘पालन करने’ के लिए कश्मीर में सैनिक भेजने का आह्वान किया है.

रविवार को यहां ‘डिफेंस काउंसिल ऑफ पाकिस्तान’ के बैनर तले एक रैली को संबोधित करते हुए सईद ने दावा किया, ‘कश्मीरियों ने विभाजन से पहले घोषणा की थी कि वे पाकिस्तान के साथ रहना चाहते हैं. लेकिन विभाजन के बाद भारत ने जबरन जम्मू कश्मीर में सेना भेज दी.’ उसने कहा, ‘इस पर कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने कमांडर इन चीफ को सैनिक भेजकर जवाब देने का आदेश दिया लेकिन उन्होंने (आदेश मानने से) इनकार कर दिया. अब मैं जनरल राहिल शरीफ से (जम्मू और) कश्मीर में सैनिक भेजने का आह्वान करता हूं क्योंकि कायदे आजम का आदेश तो लंबित है.’

सईद ने कहा कि वह भारत के साथ लडाई करने को नहीं कह रहा है लेकिन उन्हें (प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राहिल) को कश्मीर मुद्दे पर अवश्य ही रणनीति बनानी चाहिए. उसने अपना राग अलापते हुए कहा, ‘पाकिस्तान युद्धक्षेत्र बन गया है और निर्दोष कश्मीरी मारे जा रहे हैं जबकि मोदी बलूचिस्तान को अलग करने की बात कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों है और वह उसी शैली में मोदी को जवाब देने में अनिच्छुक क्यों हैं?’ सईद लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है और उस पर एक करोड डालर का इनाम घोषित है.

उसने कहा कि शरीफ को चकोठी तक राहत सामग्री भेजनी चाहिए ताकि कश्मीरियों को यकीन होगा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री उनके साथ हैं. सईद के बेटे तल्हा सईद की अगुवाई में जमात उद दवा का एक कारवां पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी में नियंत्रण रेखा पर धरना पर बैठा था और उसने मांग की कि भारत कश्मीरियों के लिए उनके द्वारा लायी गयी राहत सामग्री स्वीकार करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें