टाइगर होंगे नए ‘स्टूडेंट अॉफ दि ईयर’
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर’ साल 2013 का सीक्वल बनाने की घोषणा कर दी है. पीटीआई के मुताबिक इसमें नए स्टूडेंट के तौर पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ दिखाई देंगे. करण जौहर ने तीन साल पहले भी ट्वीट किया था कि वो फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर’ का सीक्वल बनाएंगे. करण ने ये […]
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर’ साल 2013 का सीक्वल बनाने की घोषणा कर दी है.
पीटीआई के मुताबिक इसमें नए स्टूडेंट के तौर पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ दिखाई देंगे.
करण जौहर ने तीन साल पहले भी ट्वीट किया था कि वो फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर’ का सीक्वल बनाएंगे.
करण ने ये भी कहा था कि सीक्वल की कास्ट अलग और नई होगी. तभी से सीक्वल के नए चेहरे के तौर पर टाइगर श्रॉफ़ का नाम चल रहा था.
उन्होंने पोस्ट कियाः " ये आधिकारिक है… पुनित मल्होत्रा निर्देशित ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर’ टाइगर श्रॉफ़ के साथ."
करण के ट्वीट पर टाइगर ने ख़ुशी जताई.
टाइगर अपनी सुपर हीरो फिल्म "ए फ्लाईंग जाट" के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर खासे उत्साहित हैं.
टाइगर ने ट्वीट कियाः " पूरी तरह चार्ज्ड हूँ. याहू! करण जौहर, पुनीत मल्होत्रा, ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2’ ."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)