रियो डि जिनेरियो : अर्जेंटीना और बेल्जियम पहली बार ओलंपिक में हाकी के खिताब के लिये एक दूसरे के आमने सामने होंगे जिन्होंने क्रमश: गत चैम्पियन जर्मनी और नीदरलैंड जैसे धुरंधरों को हराया. अर्जेंटीना ने पिछले दो बार के चैम्पियन जर्मनी को कल 5-2 से हरा दिया. वहीं बेल्जियम ने 1996 और 2000 की विजेता नीदरलैंड को 3-1 से मात दी.
जर्मनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में आखिरी पांच मिनट में तीन गोल करके 3-2 से जीत दर्ज की थी लेकिन कल उस लय को कायम नहीं रख सकी. अर्जेंटीना के लिये डिफेंडर गोंजालो पेलाट ने पेनल्टी कार्नर पर लगातार तीन गोल किये थे. जोकिन मेनिनी और लुकास विला ने एक एक गोल किया. जर्मनी के लिये मौरित्ज फुएर्त्से और क्रिस्टोफर रुर ने गोल दागे.
विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज अर्जेंटीना का यह ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले 1948 में लंदन में हुए खेलों में वह पांचवें स्थान पर रही थी. बेल्जियम ने नीदरलैंड को हराकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1920 में एटवर्प में था जब उसने कांस्य पदक जीता था.
बेल्जियम के लिये पहले चार मिनट में जेरोम ट्रूयेंस और कप्तान जान जान डोमैन ने गोल किये. डच टीम के लिये मिंक डेर वीरडेन ने हाफटाइम से पहले गोल किया. बेल्जियम के लिये 46वें मिनट में फ्लोरेंट वान ओबेल ने गोल किया.