चोटिल विनेश ओलंपिक से बाहर, भारत को लगा करारा झटका
रियो द जिनेरियो : विनेश फोगाट 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में घुटने में चोट लगने के कारण रियो ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई. विनेश का अभियान खत्म हो गया है क्योंकि चीन की सुन यानन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड में ही घुटने की चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट […]
रियो द जिनेरियो : विनेश फोगाट 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में घुटने में चोट लगने के कारण रियो ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई. विनेश का अभियान खत्म हो गया है क्योंकि चीन की सुन यानन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड में ही घुटने की चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मुकाबला बीच में छोड़ना पड़ा.
मुकाबले का पहला अंक विनेश के खाते में गया लेकिन सुन यानन ने जल्द ही दो अंक हासिल करके बढ़त बना ली. चीन की पहलवान ने इस बीच विनेश को मैट पर गिरा दिया जिससे उनके दायें घुटने में चोट लग गई और उन्हें 1-2 के स्कोर पर ही मुकाबला बीच में छोड़ना पड़ा.
इक्कीस साल की विनेश को पदक का दावेदार माना जा रहा था. उनका लगभग पांच मिनट तक उपचार किया गया और फिर मेडिकल टीम उन्हें स्ट्रैचर पर बाहर ले गई. चीन की खिलाड़ी अगर 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में भी जगह बनाती है तो भी विनेश रेपेचेच राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
भारत के मिशन प्रमुख राकेश गुप्ता ने कहा, ‘‘हम सभी को एमआरआई रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन वह दोबारा नहीं लड़ सकती.’ कोच कुलदीप सिंह ने शुरुआती जानकारी देते हुए बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि उसका घुटना खिसक गया है. मेडिकल स्कैन के बाद चोट की प्रकृति का पता चलेगा.’
हालांकि विनेश को पहले दौर में रोमानियाई की एमीलिया एलिना वुक को हराने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. वह बाउट के पहले 20 सेकेंड में अपनी कोहनी मुडा बैठी थी लेकिन उसने इसका असर खुद पर नहीं पड़ने दिया. उसने समय नहीं गंवाया और वुक को पलटकर चार अंक हथिया लिये. उसकी प्रतिद्वंद्वी जूझ रही थी, तभी उसने एक और ‘टेकडाउन’ से दो अंक जुटा लिये. इससे पहले राउंड में उसने 6-0 की बढ़त बना ली.
दूसरे राउंड में उसने कुछ अच्छी रक्षात्मक तकनीक अपनायी और रोमानियाई प्रतिद्वंद्वी को खुद पर हावी नहीं होने दिया. विनेश ने फिर वुक को मैट पर गिरा दिया और चार अंक अपने नाम कर लिये. इससे उसने 5.01 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया. रोमानियाई टीम ने रेफरल की मांग की लेकिन विनेश के चार अंक बरकरार रखे.