आज नज़र श्रीकांत और महिला पहलवानों पर

आदेश कुमार गुप्त खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए रियो में जारी 31वें ओलंपिक खेलों में बुधवार को भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कुश्ती के मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगे. एथलेटिक्स में भारत की टिंटू लुका महिलाओं की 800 मीटर दौड में हिस्सा लेंगी. टिंटू लुका भारत की उड़नपरी के नाम से मशहूर रही धाविका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 11:14 AM
आज नज़र श्रीकांत और महिला पहलवानों पर 3

रियो में जारी 31वें ओलंपिक खेलों में बुधवार को भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कुश्ती के मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगे.

एथलेटिक्स में भारत की टिंटू लुका महिलाओं की 800 मीटर दौड में हिस्सा लेंगी.

टिंटू लुका भारत की उड़नपरी के नाम से मशहूर रही धाविका पीटी ऊषा की शिष्या हैं.

टिंटू लुका ने पिछले साल वुहान में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था.

इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में इंच्योन में आयोजित एशियाई खेलों में भी 800 मीटर दौड में रजत पदक जीता था.

बुधवार को भारत की निगाहें बैडमिंटन में पुरूष एकल वर्ग में उतरनें वाले किदाम्बी श्रीकांत पर भी होंगी.

के श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में चीन के लिन डैन के ख़िलाफ खेलेंगे.

आज नज़र श्रीकांत और महिला पहलवानों पर 4

लिन डैन इससे पहले साल 2008 में बीजिंग और साल 2012 में लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

लिन डैन साल 2006-07-09-11 साल 2013 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

लिन डैन छह बार आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं.

इसके अलावा ढेरों कामयाबियां उनके खाते में हैं.

दूसरी तरफ भारत के श्रीकांत साल 2014 में लिन डैन को उन्ही के घर में आयोजित चाइना ओपन के फाइनल में 21-19, 21-17 से हराकर ख़िताब जीत चुके है.

बुधवार को ही कुश्ती के महिला वर्ग के मुक़ाबलों में भारत की विनेश फोगाट 48 किलोग्राम और साक्षी मलिक 58 किलो भार वर्ग के मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगी.

विनेश फोगाट साल 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

वहीं साक्षी मलिक भी 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत चुकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version