‘सिंधु हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने का शुक्रिया’

रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु की सोशल मीडिया में ख़ूब चर्चा हो रही है. अभी तक कोई पदक न मिलने से मायूस भारतीयों को पीवी सिंधु से उम्मीद बंध रही है. ट्विटर हैंडल @India_At_Rio से ट्वीट किया गया, "हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए शुक्रिया. अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 11:14 AM
undefined
'सिंधु हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने का शुक्रिया' 5

रियो ओलंपिक में महिला बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु की सोशल मीडिया में ख़ूब चर्चा हो रही है.

अभी तक कोई पदक न मिलने से मायूस भारतीयों को पीवी सिंधु से उम्मीद बंध रही है.

'सिंधु हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने का शुक्रिया' 6

ट्विटर हैंडल @India_At_Rio से ट्वीट किया गया, "हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए शुक्रिया. अब तक रियो में हमारे लिए जो मायूसी रही है, उसमें ये बहुत ज़रूरी था."

खेल पत्रकार अयाज मेमन ने @cricketwallah से ट्वीट किया, "पीवी सिंधु ने 2012 की रजत पदक विजेता वांग ईहान को हरा कर पदक की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. वो रियो में जबरदस्त फॉर्म में हैं."

भरत नाम के एक ट्विटर यूजर ने हैंडल ‏@bharat435 से लिखा, "काम अभी पूरा नहीं हुआ है. बिंद्रा, सानिया और बोपन्ना भी इसी स्टेज तक पहुंच गए थे, लेकिन पदक नहीं जीत पाए. उम्मीद है कि ऐसा फिर से नहीं होगा."

'सिंधु हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने का शुक्रिया' 7

क्वॉर्टर फाइनल में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी को हराने वाली सिंधु के बारे में रौनक ने ‏@619ronakk से लिखा, "सेमीफाइनल में उनका मुक़ाबला कमजोर प्रतिद्ंद्वी से होगा. उम्मीद है कि रियो से भारत के लिए अच्छी ख़बर आएगी."

वहीं शिल्पी तिवारी ने @shilpitewari से ट्वीट किया, "क्या मैच था! सिंधु बहुत ही ज़बरदस्त खेलीं और पूर्व चैंपियन को हराया."

'सिंधु हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने का शुक्रिया' 8

वहीं पत्रकार सचिन कालबाग ने @SachinKalbag से ट्वीट किया, "हाल के सालों में भारत के सभी प्रेरित करने वाले खिलाड़ी महिलाएं रही हैं. मैरी कॉम, साइना, सिंधु, सानिया, दीपा, फोगट बहनें आदि."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version