रियो: सिंधु बैडमिंटन के सेमीफ़ाइनल में

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु रियो ओलंपिक के महिला सिंगल्स सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में चीन की वैंग यिहान को बेहद रोमांचक मुक़ाबले में 22-20, 21-19 से हराया. दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और स्कोर से ही पता लग जाता है कि मुक़ाबला बेहद कड़ा था. पहले गेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 11:14 AM
undefined
रियो: सिंधु बैडमिंटन के सेमीफ़ाइनल में 4

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु रियो ओलंपिक के महिला सिंगल्स सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में चीन की वैंग यिहान को बेहद रोमांचक मुक़ाबले में 22-20, 21-19 से हराया.

दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और स्कोर से ही पता लग जाता है कि मुक़ाबला बेहद कड़ा था.

पहले गेम में एक समय पीवी सिंधु वैंग से पीछे चल रही थीं. फिर उन्होंने वापसी करते हुए गेम जीता.

रियो: सिंधु बैडमिंटन के सेमीफ़ाइनल में 5

उसी तरह से दूसरे गेम में पीवी सिंधु एक समय 18-13 से आगे चल रही थीं लेकिन वैंग ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए लगातार पांच अंक जीते.

आख़िर में सिंधु ने संयम बनाए रखा और जीत हासिल कर ली.

अपना पदक पक्का करने से सिंधु अब सिर्फ़ एक जीत की दूरी पर हैं.

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत पुरुष सिंगल्स में अपना क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेलेंगे.

रियो: सिंधु बैडमिंटन के सेमीफ़ाइनल में 6

लेकिन कुश्ती में भारत को निराशा हाथ लगी.

ग्रीको रोमन के 98 किलो भार वर्ग में हरदीप सिंह तकनीकी आधार पर तुर्की के जेंक इल्देम से 2-1 से हार गए.

हालांकि हरदीप ने कड़ा मुक़ाबला किया लेकिन तकनीकी आधार पर वो पिछड़ गए.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version