राष्ट्रपति – प्रधानमंत्री ने कहा, देश को साक्षी की उपलब्धि पर गर्व

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उसने इस ऐतिहासिक उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है.राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्विटर हैंडिल पर लिखा ,‘‘ साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में महिला कुश्ती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 11:56 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उसने इस ऐतिहासिक उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है.राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्विटर हैंडिल पर लिखा ,‘‘ साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में महिला कुश्ती का पदक जीतने और भारत को गौरवान्वित करने पर हार्दिक बधाई.”

प्रधानमंत्री मोदी ने इसे रक्षाबंधन के मौके पर देश को उपहार बताते हुए कहा कि इससे देश के खिलाडियों को प्रेरणा मिलेगी. मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ रक्षाबंधन के इस पावन मौके पर भारत की बेटी साक्षी मलिक ने कांस्य जीतकर हम सभी को गौरवान्वित किया है.” उन्होंने कहा ,‘‘ साक्षी मलिक आने वाले सालों में भारत के कई खिलाडियों को प्रोत्साहित करेगी.” वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लिखा ,‘‘ साक्षी मलिक को रियो में कांस्य जीतने पर बधाई.

उन्होंने इतिहास रचकर देश का नाम रोशन किया है.” खेलमंत्री विजय गोयल ने ट्वीट किया ,‘‘ साक्षी मलिक को बधाई. भारत के लिए रियो ओलंपिक में पहला पदक , कांस्य पदक जीतने की बधाई.” सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड ने लिखा ,‘‘ साक्षी को रियो में कांस्य पदक जीतने की बधाई. भारत की बेटी पर हमें गर्व है. बहुत खूब.” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ,‘‘ बधाई हो साक्षी मलिक. तुमने पूरे देश का नाम रोशन किया है.” पूर्व खेलमंत्री अजय माकन ने कहा ,‘‘साक्षी मलिक ने भारत को अनमोल तोहफा दिया. यदि चोट नहीं लगी होती तो विनेश फोगाट भी पदक जीतने की दहलीज पर थी. आप पर गर्व है.”

Next Article

Exit mobile version