रियो ओलंपिक : आज पीवी सिंधू पर टिकी रहेगी भारत की नजर

रियो डि जिनेरियो : रियो ओलंपिक में भारत का 13वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है. 18 अगस्त ( भारतीय समयानुसार ) बैडमिंटन : महिला एकल सेमीफाइनल , पी वी सिंधू बनाम नोजोमी ओकुहारा ( शाम सात बजकर 30 मिनट ) गोल्फ : महिलाओं का दूसरा दौर ( शाम छह बजे से ) कुश्ती : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 4:46 PM

रियो डि जिनेरियो : रियो ओलंपिक में भारत का 13वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है. 18 अगस्त ( भारतीय समयानुसार )

बैडमिंटन : महिला एकल सेमीफाइनल , पी वी सिंधू बनाम नोजोमी ओकुहारा ( शाम सात बजकर 30 मिनट )

गोल्फ : महिलाओं का दूसरा दौर ( शाम छह बजे से )

कुश्ती : नरसिंह यादव की डोप मामले में सुनवाई : शाम सात बजकर 30 मिनट : बबिता कुमारी महिला फ्रीस्टाइल 53 किलो मुकाबला ( शाम छह बजकर 30 मिनट)

Next Article

Exit mobile version