20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड ने साक्षी मलिक को जीत पर दी बधाई

मुंबई : अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और करण जौहर सहित बॉलीवुड की अनेक चर्चित हस्तियों ने भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत को पदक दिलवाने के लिए बधाई दी. ओलंपिक पदक जीतने वाली मलिक पहली भारतीय महिला पहलवान बन गयीं है. हरियाणा […]

मुंबई : अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और करण जौहर सहित बॉलीवुड की अनेक चर्चित हस्तियों ने भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत को पदक दिलवाने के लिए बधाई दी.

ओलंपिक पदक जीतने वाली मलिक पहली भारतीय महिला पहलवान बन गयीं है. हरियाणा की 23 वर्षीय पहलवान ने 58 किलोग्राम वर्ग में किर्गिस्तान की आईसूलू तिनयेबेकोवा को हराकर इतिहास रच दिया. बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय होने का गर्व है…साक्षी पर गर्व है…महिलाओं को और ताकत मिली. जय हिंद.” अपनी आगामी फिल्म ‘‘दंगल” में पहलवान की भूमिका निभा रहे आमिर ने पोस्ट किया, ‘‘साक्षी मलिक को मुबारकवाद. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान. बहुत खूब. आपने भारत को गौरवान्वित किया है.”
अक्षय ने लिखा, ‘‘पहले स्थान पर आयीं. धन्यवाद…साक्षी मलिक बधाई. रियो 2016 ने एक अरब लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.” माधुरी ने ट्वीट किया, ‘‘‘बधाई साक्षी मलिक हमें गौरवान्वित करने के लिए ….” भविष्य के लिए आशान्वित फिल्मकार जौहर ने पोस्ट किया, ‘‘सफलता की मासूम मुस्कान और गौरवान्वित करने के लिए हमारी मुस्कान.”
अभिषेक ने लिखा, ‘‘बहुत-बहुत बधाई साक्षी मलिक. आपने हम सबको गौरवान्वित किया है.” अनिल ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई साक्षी मलिक. आप जैसी स्टार ने भारत को चमकाया है.” इसके अलावा अभिनेता अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख, मनोज वाजपेयी, अदाकारा सोनम कपूर, गायक- अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेता रणदीप हुडा, फिल्मकार सतीश कौशिक, अदाकारा तापसी पन्नू आदि ने भी मुबारकवाद दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें