रियो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे नरसिंह यादव, डोपिंग मामले में वाडा से मिली क्लीन चिट
रियो द जिनेरियो : ओलंपिक में लगता है भारत के दिन बदल गये हैं. पिछले दो दिनों से भारत के पक्ष में अच्छी खबरें आ रही हैं. पहले पहलवान साक्षी ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया, फिर आज बैडमिंटन में पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचकर भारत को कम से कम रजत पदक […]
रियो द जिनेरियो : ओलंपिक में लगता है भारत के दिन बदल गये हैं. पिछले दो दिनों से भारत के पक्ष में अच्छी खबरें आ रही हैं. पहले पहलवान साक्षी ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया, फिर आज बैडमिंटन में पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचकर भारत को कम से कम रजत पदक तो पक्का कर लिया है और स्वर्ण के लिए टक्कर के लिए तैयार हैं.
अब रियो में भारत के सपनों को साकार करने की उम्मीद में नरसिंह यादव का खेलना भी पक्का हो गया है. खबर है कि नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में वाडा ने क्लीन चिट दे दिया है. इस बात की पुष्टि नरसिंह के वकील ने की है.
वाडा ने क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह अब शुक्रवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. 74 किलो भारवर्ग के क्वालीफाइंग राउंड में उनका सामना फ्रांस के खादजिएव जेलिमखान से होगा. इससे पहले वाडा ने नाडा के क्लीन चिट को पंचाट के सामने चुनौती दी थी तो लगा जैसे उनका रियो में सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा और रियो में खेलने का सपना टूट जाएगा.