बोल्ट ने 200 मीटर में भी गोल्ड जीता
रफ़्तार के बादशाह उसैन बोल्ट ने 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीत लिया है. बोल्ट ने 19.78 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया. बोल्ट ने इससे पहले, 100 मीटर फर्राट का गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था. जमैका के बोल्ट ने लगातार तीसरे ओलंपिक में 100 और 200 मीटर रेस में स्वर्ण […]
रफ़्तार के बादशाह उसैन बोल्ट ने 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीत लिया है.
बोल्ट ने 19.78 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया.
बोल्ट ने इससे पहले, 100 मीटर फर्राट का गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था. जमैका के बोल्ट ने लगातार तीसरे ओलंपिक में 100 और 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है.
बोल्ट का ओलंपिक में ये आठवां गोल्ड मेडल है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)