‘…इस देश की लड़कियां ही मालिक’
रियो ओलंपिक में पदक के लिए भारत का 12 दिनों का इंतज़ार आख़िरकार गुरुवार की सुबह खत्म हो गया. हरियाणा की पहलवान साक्षी मलिक ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. साक्षी ओलंपिक इतिहास में पदक हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला हैं. उनसे पहले, कर्णम मल्लेश्वरी, साइना नेहवाल और […]
रियो ओलंपिक में पदक के लिए भारत का 12 दिनों का इंतज़ार आख़िरकार गुरुवार की सुबह खत्म हो गया.
हरियाणा की पहलवान साक्षी मलिक ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
साक्षी ओलंपिक इतिहास में पदक हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला हैं.
उनसे पहले, कर्णम मल्लेश्वरी, साइना नेहवाल और एमसी मेरी कॉम को ओलंपिक में पोडियम पर चढ़ने का मौका मिला है.
गुरुवार की सुबह जब अधिकांश लोग नींद से जगे तब उन्हें पता चला कि ओलंपिक खेलों में एक ऐतिहासिक घटना दर्ज हो चुकी है.
फिर क्या था पहलवान साक्षी मलिक को जीत की बधाइयां देने का सिलसिला चल पड़ा.
सोशल मीडिया पर #SakshiMalik टॉप ट्रेंड में है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहलवान साक्षी मलिक को रियो में उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “रक्षा बंधन के मौके पर भारत की एक बेटी साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता और हम सभी को गौरवान्वित किया है.”
रियो: भारतीय पहलवान साक्षी ने रचा इतिहासधुरंधर क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, “पूरा भारत इस बात का साक्षी है कि जब कोई बड़ी मुश्किल हो तो इस देश की लड़कियां ही मालिक हैं.”
अभिनेता बोमन ईरानी ने ट्वीट किया, “ये तस्वीर सब कुछ बयां करती है!!! सुपरगर्ल साक्षी!”
क्रिकेटर अनिल कुंबले ने लिखा, “शाबाश, साक्षी मलिक आपकी उपलब्धि के लिए. आप पर गर्व है!”
हर्षा भोगले ने लिखा, “एक पदक! और महिला पहलवान के लिए पहला! उम्मीद है, कई के लिए पहला.”
क्रिकेटर आर अश्विन ने ट्वीट किया, “साक्षी मलिक ने भारत को गौरव प्रदान किया. भारत में कुश्ती को और बढ़ावा मिलेगा.”
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, “साक्षी मलिक, मैं आपके भीतर की महिला, एथलीट और भारतीय को सलाम करती हूं.”
पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा, “साक्षी आपकी तारीफ़ में जितना बोला जाए कम होगा, गर्व है देश को आपके ऊपर. देश की कुश्ती को एक अलग पहचान मिली है आज.”
यशवंत देशमुख ने ट्वीट किया, “देखिए किस तरह से साक्षी मलिक ने भारतीय दल का सम्मान बचाया. उन्होंने वो किया जो भाई नहीं कर सके.”
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, “भारत की बेटी और रेलवे परिवार की सदस्य साक्षी मलिक को रियो में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर शुभकामनाएं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)