चौथा टेस्ट: पहले दिन सिर्फ 22 ओवर का खेल
भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच गुरुवार से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 22 ओवर का खेल हो सका. बारिश इसकी वजह रही. पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली वेस्ट इंडीज़ टीम ने दो विकेट पर 62 रन बनाए. ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 32 और सैमुअल्स 4 […]
भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच गुरुवार से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 22 ओवर का खेल हो सका.
बारिश इसकी वजह रही.
पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली वेस्ट इंडीज़ टीम ने दो विकेट पर 62 रन बनाए.
ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 32 और सैमुअल्स 4 रन बनाकर नाबाद हैं. जॉनसन नौ रन बनाकर भारतीय तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा का शिकार बने.
वहीं डैरेन ब्रावो को आर अश्विन ने बोल्ड किया. उन्होंने 10 रन बनाए.
चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शिखर धवन और रविंद्र जडेजा की जगह मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा को मौक़ा दिया गया है.
टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर जमी भारतीय टीम को रैंकिंग में टॉप पर बने रहने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन में जीत हासिल करना जरुरी है.
चार मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम 2-0 से आगे है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)