रियो ओलंपिक : अर्जेंटीना बना हॉकी का सिरमौर

रियो डि जिनेरियो : पहले हाफ में दस मिनट के भीतर दनादन गोल दागकर अर्जेंटीना ने बेल्जियम को 4 . 2 से हराकर पहली बार ओलंपिक पुरुष हाकी स्वर्ण पदक जीत लिया.इसके साथ ही अर्जेंटीना ने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीत लिये जो आखिरी बार उसने 1948 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 10:28 AM

रियो डि जिनेरियो : पहले हाफ में दस मिनट के भीतर दनादन गोल दागकर अर्जेंटीना ने बेल्जियम को 4 . 2 से हराकर पहली बार ओलंपिक पुरुष हाकी स्वर्ण पदक जीत लिया.इसके साथ ही अर्जेंटीना ने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीत लिये जो आखिरी बार उसने 1948 में जीते थे.

रियो ओलंपिक में 11 गोल करने वाले गोंजालो पेलाट ने कहा ,‘‘ यह आसमान को मुट्ठी में करने जैसा है. हमने पहली बार अर्जेंटीना के लिए हाकी का स्वर्ण जीता.” पहली बार फाइनल खेल रही बेल्जियम टीम के लिए तीसरे ही मिनट में टेंगाय कोसिंस ने गोल किया.

पहले क्वार्टर में अर्जेंटीना के लिए पेड्रो इबारा, इग्नासियो ओर्तिज और पेलाट ने गोल दागे. बेल्जियम के लिये दूसरा गोल गौतियेर बोकार्ड ने किया लेकिन आगस्टिन माजिली ने चौथा गोल करके अर्जेंटीना की जीत तय कर दी.

Next Article

Exit mobile version