देखें सीरिया हमले में जिंदा बचे ओमरान का वीडियो, जिससे दुनिया है सकते में

बेरुत : सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने अलेप्पो में विनाशकारी हवाई हमले के बाद मलबे से बचाकर निकाले गए एक छोटे लडके की दारुण तस्वीर जारी की है. साथ ही इस बच्चे का वीडियो भी जारी किया गया है. एक एंबुलेंस में एक लडका थका और बदहवास दिख रहा है और उसका चेहरा रक्तरंजित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 11:50 AM

बेरुत : सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने अलेप्पो में विनाशकारी हवाई हमले के बाद मलबे से बचाकर निकाले गए एक छोटे लडके की दारुण तस्वीर जारी की है. साथ ही इस बच्चे का वीडियो भी जारी किया गया है. एक एंबुलेंस में एक लडका थका और बदहवास दिख रहा है और उसका चेहरा रक्तरंजित है. और वह बुरी तरह से जख्‍मी है. उसकी यह तस्वीर इस युद्ध प्रभावित उत्तरी शहर पर ढाहे गए कहर को दर्शाती है तथा इसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है. बृहस्पतिवार को अलेप्पो में एक डाक्टर ने उसकी पहचान पांच साल के ओमरान दकनीश के रूप में की.

ओसमा अबू अल एज्ज ने सत्यापित किया कि विद्रोहियों के कब्जे वाले कतरजी इलाके में हवाई हमले के बाद उसे बुधवार की रात को एम 10 नामक अस्पताल में लाया गया. उसके शरीर पर कई जख्‍म थे लेकिन उसे अंदरुनी चोटें नहीं लगी थी. डाक्टरों ने इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है. उसके सिर पर जख्म था लेकिन मस्तिष्क में कोई जख्म नहीं था.

हवाई हमले के शीघ्र बाद बचावकर्मी और पत्रकार कतरजी पहुंचे थे और उन्होंने मलबे से लोगों को निकालना शुरू किया था. यह तस्वीर खींचने वाले फोटो पत्रकार महमूद रसलान ने कहा कि वह इस घायल लड़के तक पहुंचने से पहले तीन बेजान लोगों के शवों पर से गुजरे थे.

पिछले साल भी एक ऐसे ही बच्चे की तस्वीर के बाद पूरी दुनिया सदमें में थी. 2 सितंबर 2015 को एलन कुर्दी का शव समुद्र किनारे पाया गया था. एलन का परिवार सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के कारण समुद्र के रास्ते अपने यूरोप जा रहा था, लेकिन मेडिटेरेनियन समुद्र में नाव डूब जाने के कारण एलन, उसके भाई और मां की मौत हो गई थी. जबकि पिता बच गए थे.

Next Article

Exit mobile version