सिंधु का मैच देखने के लिए बेचैन हैं सचिन तेंदुलकर

नयी दिल्ली : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीयों के समर्थन के लिए देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हालात अनुकूल नहीं होने पर हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत होती है. ओलंपिक में अब तक का सबसे बडा दल भेजने वाले भारत को अभी तक सिर्फ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 3:21 PM

नयी दिल्ली : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीयों के समर्थन के लिए देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हालात अनुकूल नहीं होने पर हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत होती है. ओलंपिक में अब तक का सबसे बडा दल भेजने वाले भारत को अभी तक सिर्फ एक कांस्य पदक मिला है.

पिछली बार लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे. शुरुआती चरण में ओलंपिक दल के सद्भावना दूत के रूप में रियो गये तेंदुलकर ने कहा कि संकट के इस समय में खिलाड़ियों को हौसलाअफजाई की जरूरत है. उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे लेकिन खेल में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. मैं पूरे देश का शुक्रगुजार हूं जिसने खिलाडियों का साथ दिया.” यहां एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा ,‘‘यदि चीजें हमारे मुताबिक नहीं हो रही है तो उसे बेहतर करने के लिए हमें तरीके तलाशने चाहिए.

यह तभी हो सकता है जब हम उन्हें लगातार समर्थन देते रहे.” उन्होंने महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ मैं साक्षी के लिए बहुत खुश हूं. उसने देश को गौरवान्वित किया है.” वहीं बैडमिंटन महिला एकल फाइनल में आज स्पेन की कैरोलिना मारिन से खेलने जा रही पी वी सिंधू के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस मैच को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. मैं इसे जरुर देखूंगा और उसकी सफलता की कामना करुंगा.”

Next Article

Exit mobile version