गूगल पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली खिलाड़ी बनी सिंधु

गुवाहाटी : सर्च इंजन ‘गूगल इंडिया’ पर भी रियो खेलों की खुमारी देखने को मिल रही है जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इस वेबसाइट पर सर्च किये जाने वाले भारतीय खिलाडियों में शीर्ष पर हैं. इसके बाद लोगों ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को लेकर अपनी जिज्ञासा दिखायी है. गूगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:22 PM

गुवाहाटी : सर्च इंजन ‘गूगल इंडिया’ पर भी रियो खेलों की खुमारी देखने को मिल रही है जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इस वेबसाइट पर सर्च किये जाने वाले भारतीय खिलाडियों में शीर्ष पर हैं. इसके बाद लोगों ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को लेकर अपनी जिज्ञासा दिखायी है.

गूगल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘महिला एकल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में विश्व की नंबर छह खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराने के बाद पीवी सिंधु सबसे अधिक सर्च की जाने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं, इसके बाद पहला पदक जीतने वाली साक्षी मलिक का नंबर है. ” पिछले तीन दिनों में इंटरनेट पर सबसे अधिक ढूंढे जाने वाले भारतीय खिलाडियों में किदांबी श्रीकांत (बैडमिंटन), दीपा करमाकर (जिमनास्टिक), सानिया मिर्जा (टेनिस), साइना नेहवाल (बैडमिंटन), विनेश फोगाट (कुश्ती), ललिता बाबर (3000 मीटर स्टीपलचेज), विकास कृष्ण यादव (मुक्केबाजी) और नरसिंह पंचम यादव (कुश्ती) शामिल हैं.
जहां भारतीयों ने बैडमिंटन और कुश्ती में सबसे अधिक जिज्ञासा दिखायी है वहीं एथलेटिक्स और जिमनास्टिक में भी कुछ अच्छे प्रदर्शनों के बाद भारतीयों की रुचि इंटरनेट पर देखी गयी. बयान में साथ ही कहा गया है कि ओलंपिक को लेकर पिछले सात दिनों में दुनिया भर में जो सर्च किये गये हैं, उसमें भारत 11वें स्थान पर आता है.
विदेशी एथलीटों की बात की जाये तो भारतीयों ने सबसे अधिक रुचि जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को लेकर दिखायी है. वहीं भारत के संदर्भ में आंकडों का विश्लेषण किया जाये तो पता चलता है कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लोगों में रियो खेलों को लेकर खासी दिलचस्पी है.

Next Article

Exit mobile version