बंग्लादेश के नए संगठन ने हिन्दुओं और धर्मनिरपेक्ष लोगों को मारने को सूची बनाई

ढाका: पुलिस के मुताबिक जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) से जुडा बांग्लादेश के एक नये आतंकी संगठन ने स्थानीय हिन्दुओं और धर्मनिरपेक्ष लोगों की एक फेहरिस्त बनाई है और एक हिन्दू डॉक्टर को मारने की साजिश रची है.पुलिस ने बताया कि अंसार राजशाही संगठन ने नीरेंद्रनाथ सरकार को मारने की साजिश रची है. संगठन के सदस्य आपस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:44 AM

ढाका: पुलिस के मुताबिक जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) से जुडा बांग्लादेश के एक नये आतंकी संगठन ने स्थानीय हिन्दुओं और धर्मनिरपेक्ष लोगों की एक फेहरिस्त बनाई है और एक हिन्दू डॉक्टर को मारने की साजिश रची है.पुलिस ने बताया कि अंसार राजशाही संगठन ने नीरेंद्रनाथ सरकार को मारने की साजिश रची है. संगठन के सदस्य आपस में एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए बातचीत करते है.

संगठन ने स्थानीय हिन्दुओं और धर्मनिरपेक्ष लोगों की एक सूची बनाई है जिन्हें निशाना बनाने की साजिश उसने रची है.ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि जेएमबी का फरार नेता शरीफ उल इस्लाम खालिद राजशाही विश्वविद्यालय का छात्र है और वह इस साल अप्रैल में अपने एक शिक्षक रिजा-उल-करीम की हत्या में शामिल था। वह अंसार राजशाही के संस्थापकों में से एक है.
उन्हें इस संगठन के बारे में तब जानकारी मिली जब उन्होंने शरीफ उल के दो चचेरे भाइयों — अमीन उल इस्लाम रुमी और इनाम उल हक सबुज से पूछताछ की. अदालत के सूत्रों के मुताबिक, दोनों को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन राजशाही की अदालत में पेश किया गया तथा दोनों के लिए पांच-पांच दिन की हिरासत की मांग की गई थी। मामले की सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है.
पूछताछ के दौरान, रुमी ने अंसार राजशाही में अपने तीन सहयोगियों के नाम बताए.राजशाही के पुलिस अधीक्षक मोज्जम हुसैन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उनके फोन में एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्प मिला है.उन्होंने कहा कि हमने उनकी बातचीत का 58 पन्नों का मुद्रित दस्तावेज प्राप्त किया है

Next Article

Exit mobile version