छुपा रुस्तम निकला ‘ब्रह्मराक्षस’

हर हफ़्ते आने वाले टेलीविजन शो की टीआरपी बताती है कि छोटे पर्दे पर कौन सा धारावाहिक हिट है और कौन सा फ्लॉप. बीते सप्ताह भारतीय टेलीविज़न पर जिन धारावाहिकों का सिक्का चला उनमें सबसे उपर रहा ‘कुमकुम भाग्य’. ज़ी टीवी का लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ लगातार कई हफ़्तों से कई धारावाहिकों को पीछे धकेलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 10:01 AM
undefined
छुपा रुस्तम निकला 'ब्रह्मराक्षस' 8

हर हफ़्ते आने वाले टेलीविजन शो की टीआरपी बताती है कि छोटे पर्दे पर कौन सा धारावाहिक हिट है और कौन सा फ्लॉप.

बीते सप्ताह भारतीय टेलीविज़न पर जिन धारावाहिकों का सिक्का चला उनमें सबसे उपर रहा ‘कुमकुम भाग्य’.

ज़ी टीवी का लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ लगातार कई हफ़्तों से कई धारावाहिकों को पीछे धकेलते हुए नंबर वन पर बरक़रार है.

छुपा रुस्तम निकला 'ब्रह्मराक्षस' 9

6 अगस्त से ज़ी टीवी पर शुरू हुआ नया धारावाहिक ‘ब्रह्मराक्षस’ छुपा रुस्तम निकला. दूसरे ही हफ़्ते में यह धारावाहिक टीआरपी लिस्ट में ‘ये हैं मोहब्बतें’ को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

‘ब्रह्मराक्षस’ एक एक्शन-थ्रिलर शो है. इसमें एक काल्पनिक और क्रूर राक्षस नववधुओं पर कहर बरपाता नजर आ रहा है. इसे आप साल 1979 में आई फ़िल्म ‘जानी दुश्मन’ का रीमेक भी कह सकते हैं.

छुपा रुस्तम निकला 'ब्रह्मराक्षस' 10

कई हफ़्तों तक नंबर एक और फिर नंबर दो पर रहे स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ को इस हफ़्ते पायदान नंबर तीन पर जगह मिली है.

छुपा रुस्तम निकला 'ब्रह्मराक्षस' 11

पिछले कई हफ़्तों से टीआरपी लिस्ट से गायब स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ़्ते चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

छुपा रुस्तम निकला 'ब्रह्मराक्षस' 12

कलर्स के हिट चल रहे धारावाहिक ‘शक्ति-अस्तित्व एक अहसास की’ ने पिछले हफ़्ते टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन पर अपनी जगह बनाकर सबको चौंका दिया था.

छुपा रुस्तम निकला 'ब्रह्मराक्षस' 13

कॉमेडी शोज़ में सब टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ इस हफ़्ते भी नंबर एक पर रहा. वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ नंबर दो पर आ गया है.

छुपा रुस्तम निकला 'ब्रह्मराक्षस' 14

कॉमेडी जॉनर को भुनाने के लिए लाइफ़ ओके पर ‘मजाक मजाक में’ के लाँच के महीने भर में ही काफ़ी प्रशंसक हो गए हैं.

शोएब अख़्तर और हरभजन सिंह की होस्टिंग से सजा यह मज़ाकिया शो पसंद किया जा रहा है और जल्द ही टॉप 5 धारावाहिकों में जगह बना सकता है.

चैनलों की टीआरपी में इस हफ़्ते स्टार प्लस (107 प्वाईंट्स) के साथ सबसे आगे है वहीं ज़ी टीवी (91 प्वाईंट्स) ने कलर्स टीवी (90 प्वाईंट्स) को पीछे धकेलते हुए दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाकर कलर्स को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.

(सभी तथ्य ‘बार्क’ द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं. ‘बार्क’ टीआरपी जुटाने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version