मैंने अपना सबकुछ झोंक दिया, रजत पदक से खुश हूं : सिंधु

रियो डि जिनेरियो : पीवी सिंधु बैडमिंटन में महिलाओं के एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर खुश हैं और कहा कि देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया था. दो बार की विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों 21-19, 12-21, 15-21 से हार का सामना करने वाली सिंधु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 1:20 PM

रियो डि जिनेरियो : पीवी सिंधु बैडमिंटन में महिलाओं के एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर खुश हैं और कहा कि देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया था. दो बार की विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों 21-19, 12-21, 15-21 से हार का सामना करने वाली सिंधु ने कहा, ‘‘मैंने रजत पदक के साथ प्रतियोगिता को समाप्त किया लेकिन वास्तव में मैं खुश हूं,’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वास्तव में कड़ी टक्कर दी और अपना सबकुछ झोंक दिया.

जब मैं फाइनल में पहुंची तो मैंने खुद से कहा कि केवल एक मैच होना है और तुम स्वर्ण पदक जीत सकती हो. अपना सर्वश्रेष्ठ दो और मैंने बहुत प्रयास किया. मुझे लगता है कि यह उसका दिन था.’ सिंधु ने रियो ओलंपिक खेलों में देश का पहला पदक दिलाने वाली साक्षी मालिक की भी प्रशंसा की, जो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं.

सिंधु ने साक्षी की जीत के बारे में कहा, ‘‘एक दिन पहले ही एक लडकी ने कांस्य पदक जीता और अब मैंने. हम सभी ने अच्छा खेल दिखाया. जीवन की तरह खेल में उतार चढ़ाव आता रहता है. एक या दो अंकों से हार मिलती है. मैं सबको बधाई देना चाहती हूं. यह सप्ताह मेरे लिये शानदार रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फाइनल में पहुंचने में सफल रहूंगी लेकिन जब आखिरकार मैं ऐसा कर पायी तो मैंने सोचा कि मुझे…मैंने बहुत मेहनत की लेकिन मैं सोने के तमगे से चूक गयी.’

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्पेन की खिलाड़ी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं कैरोलिना को भी बधाई देना चाहूंगी. मेरे लिए यह सप्ताह शानदार रहा है. हर किसी का लक्ष्य ओलंपिक में पदक प्राप्त करना होता है.’ फाइनल मैच के बार में हैदराबाद की खिलाडी ने कहा, ‘‘आज के मैच में दोनों खिलाडियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. एक को जीतना होता है और दूसरे को हारना। कोर्ट में आज उसका दिन था. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं.

वह शानदार प्रदर्शन कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘‘संपूर्ण तौर पर देखें तो ऐसा नहीं है कि मैंने अच्छा नहीं खेला या अंक नहीं जुटाये. मैं बता सकती हूं कि यह एक अच्छा मैच था. दूसरे गेम के बाद तीसरे गेम में हम दोनों 10-10 की बराबरी पर थे. मेरी तरफ से कुछ सामान्य गलतियां हुई.’ भारत की 21 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय बैडमिंटन का भविष्य उज्ज्वल है.उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भविष्य उज्ज्वल है. कई खिलाडी आ रहे हैं और कई को आना है. भारत में बैडमिंटन की स्थिति बहुत ही अच्छी है. पुरुष एकल में श्रीकांत बहुत ही मामूली अंतर से हारी.

Next Article

Exit mobile version